Coronavirus Lockdown: भाजपा नेता ने खोली सस्ती दर वाली सब्जी की दुकान

Coronavirus Lockdown: भाजपा नेता ने खोली सस्ती दर वाली सब्जी की दुकान

Coronavirus Lockdown: भाजपा नेता ने खोली सस्ती दर वाली सब्जी की दुकान

Tricity Today | भाजपा नेता ने खोली सस्ती दर वाली सब्जी की दुकान

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में शुक्रवार को भाजपा के नगर संयोजक अतुल मित्तल ने अपने परिवार के लोगों के साथ सब्जी मंडी में सब्जी की अस्थाई दुकान शुरू की। दुकान पर वाजिब दामों पर लोगों को सब्जी और फल मुहैया कराए गए। वहीं, लॉक डाउन में फंसे शाहजहांपुर के 15 लोगों को पत्रकारों के सहयोग से दनकौर पुलिस ने वाहन की व्यवस्था करके घर पहुंचाने की व्यवस्था की। 

मजदूर तबके के 15 लोग पलवल के एक गांव से पैदल ही यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दनकौर कस्बे पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने उन्हें भोजन कराया और पुलिस को सूचना देकर उन्हें पहुंचाने की व्यवस्था की। पंचायतन गांव के संत वीर भाटी, पिंटू, सुरेंद्र नवनीत आदि ने ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर फंसे तीन दर्जन राहगीरों और वाहन चालकों को भोजन कराया। हतेवा और ऊंची दनकौर गांव के युवकों ने गांव में सैनिटाइज का छिड़काव कराया।

अस्तौली गांव के युवकों ने दनकौर स्टेशन के पास भूख प्यास से बेहाल लोगों को भोजन कराया। बिलासपुर कस्बे में राधे सखी मंडल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे और आसपास के गरीब असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। अन्य गांव और क्षेत्रों में भी अनेक समाज सेवी लोगों ने असहाय लोगों की मदद की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.