ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पहुंचे बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड

ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पहुंचे बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड

ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पहुंचे बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पहुंचे बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड

लखनऊ के अदालत परिसर में बम हमले की घटना के बाद गुरूवार को जिला अदालत परिसर में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी जोन-दो हरीश चंदर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। वहीं, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड भी जांच-पड़ताल करने पहुंचे। पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

गुरूवार को लखनऊ की अदालत परिसर में बम से हमला करने की घटना हुई। जिसमें कुछ अधिवक्ता घायल हुए हैं। जिसके बाद सभी जिला न्यायालय में हाई अलर्ट जारी किया गया। सूरजपुर जिला न्यायालय में भी पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। डीसीपी हरीश चंदर पुलिस टीम के साथ न्यायालय पहुंचे। पुलिस टीम ने अदालत परिसर में संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। वहीं, सुरक्षा के बंदोबस्त की भी पड़ताल की गई।

पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस टीम ने यहां के मेडल डिटेक्टर आदि की भी जांच की। उधर, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉयड ने अदालत परिसर में चप्पे-चप्पे पर जांच की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.