शिक्षा प्राप्त करने में निर्धन छात्रों की कठिनाई दूर करने आया ब्रैन्ज़टोर्म

शिक्षा प्राप्त करने में निर्धन छात्रों की कठिनाई दूर करने आया ब्रैन्ज़टोर्म

शिक्षा प्राप्त करने में निर्धन छात्रों की कठिनाई दूर करने आया ब्रैन्ज़टोर्म

Tricity Today | शिक्षा प्राप्त करने में निर्धन छात्रों की कठिनाई दूर करने आया ब्रैन्ज़टोर्म

ब्रैन्ज़टोर्म नामक निजी संस्थान शिक्षा क्षेत्र में प्राय होने वाली कठिनाइयों जैसे महाविद्यालय मे प्रवेश, छात्रवृति, निर्धन छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने मे कठिनाई जैसी समस्याओं को दर किनार कर, बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने मे प्रयासरत है।

संस्था के महाप्रबंधक शरद कुमार दूबे ने बताया कि वर्ष 2012 में इंजीनियर मो0 रिजवान आलम एवं उनके 4.5 कार्य कुशल सहयोगियो के अथक प्रयासों से इस संगठन की नीव पड़ी।  लगभग 8 वर्ष की अवधि के दौरान इस संगठन ने कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की। यह संगठन उच्चतर माध्यमिक 12वी उत्तीर्ण छात्रों को उचित मार्गदर्शन कर उन्हें स्नातक स्तर पर शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग करता है। 

छात्रों को उनके विषयों व रूचि के आधार पर उन्हें विभिन्न विषयों जैसे अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग, चिकित्सा मेडिकल, वाणिज्य कॉमर्स विधि लॉ, कला वस्त्र सजारण गृह सजारण आदि में प्रवेश प्राप्त करने में मददगार साबित होता है। यह संस्थान मुख्यत: अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग व चिकित्सा में रूचि रखने वाले छात्रों को अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लगभग 100 से अधिक महाविद्यालयों में प्रवेश का अवसर प्रदान करता है। 

अभियांत्रिकी एवं चिकित्सा की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ऐसे मेधावी छात्रों को शिक्षाविद बनाना है, जो धन के आभाव में अपनी पढाई पूरी करने में असमर्थ है। ब्रैन्ज़टोर्म ऐसे छात्रों के सुखद भविष्य की कामना हेतु इस परीक्षा के माध्यम से मेघावी छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर छात्रवृति अधिकतम 100 प्रतिशत तक ट्यूशन शुल्क प्रदान कर छात्रों को प्रोत्साहित करता है, ताकि छात्र अपना ध्यान पूर्णता अपनी शिक्षा पर केंद्रित कर सकें। इस के अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को एक लैपटॉप भी प्रदान किया जाता है। अब तक लगभग 150 छात्रों को लैपटॉप वितरित लिए जा चुके है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.