BREAKING : नोएडा में अवैध स्टोन क्रेशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 13 क्रेशर और 9 डंपर जब्त किए, एफआईआर

BREAKING : नोएडा में अवैध स्टोन क्रेशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 13 क्रेशर और 9 डंपर जब्त किए, एफआईआर

BREAKING : नोएडा में अवैध स्टोन क्रेशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 13 क्रेशर और 9 डंपर जब्त किए, एफआईआर

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-94 में श्मशान घाट के पास चल रहे अवैध स्टोन क्रशर को बन्द करवा दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 क्रशर, 9 डंपर और बड़ी संख्या में दूसरा सामान जब्त किया है। हालांकि, क्रशर पर काम करने वाले और डंपर चालक फरार हो गए हैं। जिला खनन अधिकारी की शिकायत पर स्टोन क्रशर के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-94 के पास श्मशान घाट की आड़ में कुछ लोग स्टोन क्रशर चला रहे थे। एनजीटी के नियमों की अवहेलना की जा रही थी। दो दिन पहले इस अवैध क्रेशर के बारे में सूचना मिली थी। जिस पर बीती रात पुलिस ने कार्रवाई की है। 6 डंपर और 3 क्रशर जब्त कर लिए गए हैं। शनिवार को दिन में कुछ लोग डंपर आदि लेकर आए। उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक और कर्मचारी मौका पाकर फरार हो गए। 

शनिवार को फिर 10 क्रशर और 3 डंपर को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही एसीपी प्रथम और सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने की है। पूरे प्रकरण को माइनिंग इंस्पेक्टर को सौप दिया गया है। यह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खनन अधिकारी के क्षेत्र में आता है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.