मिलाजुला बजट है, उत्साह बढ़ाने वाला नहीं: नरेश कुच्छल

मिलाजुला बजट है, उत्साह बढ़ाने वाला नहीं: नरेश कुच्छल

मिलाजुला बजट है, उत्साह बढ़ाने वाला नहीं: नरेश कुच्छल

Tricity Today | नरेश कुच्छल

बजट का सबसे ज्यादा असर व्यापारी पर पड़ता है। ऐसे में बजट को लेकर व्यापारी वर्ग क्या सोच रहा है, इस पर बात करने के लिए हमने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनधि मंडल नोएडा इकाई के अध्यक्ष से बात की। नोएडा के व्यापारियों ने शनिवार का यूनियन बजट पूरी टकटकी लगाकर देखा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।

नरेश कुच्छल ने कहा, यह मिलाजुला बजट है। कोई ज्यादा उत्साह देने वाला नहीं है। व्यापारी वर्ग को थोड़ी निराशा ही हुई है। हालांकि, 5 लाख तक की आमदनी पर टैक्स राहत देने की मांग को सरकार ने पूरा किया है। यह मांग लगातार व्यापार मंडल उठाता रहा है। यह देश के हर आम आदमी की मांग थी। जिस पर लंबे अरसे से सरकार फैसले नहीं ले रही थीं। अब 5 लाख से 7.5 लाख तक के लिए 10 प्रतिशत और 7.5 लाख से 10 लाख तक की आमदनी पर टैक्स 15 प्रतिशत करने का केंद्र सरकार फैसला सराहनीय है। पहले टैक्स स्लैब 10 प्रतिशत से सीधे 20 प्रतिशत था, ये सराहनीय कदम है। हालांकि, उन्होंने कहा कि व्यापारी और बुजुर्गों को कोई फायदा नहीं होगा। यह भेदभाव करने वाला बजट है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.