ग्रेटर नोएडा में बनाइये आशियाना, फ्लैट की योजना लांच

ग्रेटर नोएडा में बनाइये आशियाना, फ्लैट की योजना लांच

ग्रेटर नोएडा में बनाइये आशियाना, फ्लैट की योजना लांच

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

आशियाना बनाने वालों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और मौका दिया है। स्वतंत्रता दिवस पर प्राधिकरण ने 1480 फ्लैट की योजना लांच की है। ओमिक्रान-1ए में बहुमंजिले टॉवर में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा  म्यू-2, ज्यू-3, ईटा-2, ओमिक्रान-1 और सेक्टर-12 में 29.76 वर्गमीटर से 132.95 वर्गमीटर तक के भवन भी योजना में शामिल हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वतन्त्रता दिवस पर फ्लैटों की योजना लांच की है। प्राधिकरण ने सेक्टर-ओमिक्रान-1ए में  आवासीय भवनों की योजना शुरू की है। इसमें बहुमंजिले 992 फ्लैट हैं। इसमें 2 बीएचके और 2 बीएचके डीलक्स के 992 फ्लैट शामिल हैं। 15 से 20 मंजिला टॉवर के फ्लैट 58.18 और 83.38 वर्ग मीटर के हैं। इनकी कीमत 34.72 लाख से 52.29 लाख रुपये है। इस योजना में आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इसमें आवंटी को भवनों का कब्जा आवंटन से एक वर्ष के अन्दर दे दिया जायेगा।

इसके अलावा 488 भवन विभिन्न आवासीय सेक्टरों म्यू-2, ज्यू-3 ईटा-2, ओमिक्रान-1, सेक्टर-12 में हैं। ये भवन 29.76 वर्गमीटर से 132.95 वर्गमीटर तक के हैं। इसमें 29.76 वर्गमीटर के 35, 35.96 वर्गमीटर के 63, 86.67 वर्गमीटर के 44,  120.78 वर्गमीटर के 30, 83.38 वर्गमीटर के 19, 132.95 वर्गमीटर के 75 भवन (फ्लैट) शामिल हैं।

इस योजना में 30 प्रतिशत का भुगतान कर भवन लिया जा सकता है। इस योजना में यदि आवेदक एकमुश्त भुगतान करना चाहता है तो उसे 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसमें  दो वर्षीय व चार वर्षीय भुगतान योजना है। इसमें शनिवार से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के आवेदन पत्रों को प्रत्येक माह के 10वें दिन खोला जाएगा।

धार्मिक स्थलों के भूखंड भी मिलेंगे

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण संस्थागत श्रेणी में 6 धर्मिक स्थलों के आवंटन के लिए ऑनलाइन योजना लांच की है। इस योजना में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, सेक्टर-37 और नालेज पार्क-5 में 6 भूखण्ड हैं। इसमें 300 वर्ग मीटर से 12,000 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। योजना का ब्रोशर, नियम, शर्त और अन्य विवरण प्राधिकरण की वेबसाइट पर 20 अगस्त से मिलेंगी। इन भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिये होगा। आवेदन के साथ 10 प्रतिशत पंजीकरण धनराशि का भुगतान करना होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.