ग्रेटर नोएडा वेस्ट: अजनारा ली गार्डन सोसायटी में सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में नहीं पहुंचा बिल्डर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: अजनारा ली गार्डन सोसायटी में सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में नहीं पहुंचा बिल्डर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: अजनारा ली गार्डन सोसायटी में सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में नहीं पहुंचा बिल्डर

Tricity Today | अजनारा ली गार्डन सोसायटी में सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में नहीं पहुंचा बिल्डर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद मंगलवार को मैनेजमेंट, पुलिस और सोसाइटी के लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित होनी थी। बैठक में बिल्डर ने अपने कर्मचारियों को भेज दिया। लेकिन वह खुद नहीं आए। इसके बाद सोसाइटी के लोग भड़क गए और उन्होंने बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए बिसरख थाने में तहरीर दी है।

अजनारा ले गार्डन सोसायटी के निवासियों ने बताया कि मंगलवार को पुलिस प्रशासन के प्रयास द्वारा अजनारा मैनेजमेंट और अजनारा ली गार्डन निवासियों के मध्य एक संयुक्त मीटिंग होनी थी। जिसमें सुरक्षा से जुड़े हुए सभी बिंदुओं पर विचार करके इसका समाधान करने के लिए बातचीत होनी थी। बिल्डर प्रशासन की तरफ से इस मीटिंग में बिल्डर मौजूद रहने वाले थे। साथ ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मीटिंग में मौजूद थे। 

सोसायटी के लोगों का आरोप है कि ऐन मौके पर मीटिंग के लिए बिल्डर प्रबंधन उपस्थित नहीं रहा और उन्होंने अपने कर्मचारियों को इस मीटिंग के लिए भेज दिया। जिस कारण सभी निवासी भड़क उठे और मीटिंग करने से मना कर दिया। पुलिस भी बिल्डर द्वारा किए गए गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से परेशान हुई और सभी निवासियों को थाने में तहरीर देने के लिए कहा है।

पुलिस के कहने पर सोसायटी के लोगों ने बिल्डन प्रबंधन के खिलाफ थाना बिसरख में तहरीर दी है। बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.