Tricity Today | व्यवसायी ने गरीब परिवार की बेटी का कन्यादान किया, शादी का खर्च उठाकर मिसाल पेश की
ग्रेटर नोएडा के एक टेंट व्यवसायी और सेक्टर डेल्टा दो आरडब्लूए के महासचिव ने एक गरीब परिवार का सहयोग करते हुए बेटी की शादी में कन्यादान किया। व्यवसायी ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, ग़रीब परिवार बेटी की शादी को लेकर चिंतित था। लेकिन सामाजिक लोगों ने आगे बढ़कर बेटी की शादी में सहयोग देकर परिवार की मदद की।
सेक्टर डेल्टा दो आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि उनके सेक्टर के जे ब्लॉक में जनपद महोबा का एक परिवार रहता है। घर का मुखिया वृंदावन दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा था। वृंदावन की आर्थिक स्थिति दयनीय है। जिसके चलते वृंदावन को अपनी बेटी रेखा के पीले हाथ करने की चिंता सताए जा रही थी।
आलोक नागर ने बताया कि इस बात की जानकारी होने पर ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले शिव गुरु टेंट हाउस के मालिक मुकेश ने मदद का भरोसा दिया। वहीं, आलोक नागर और टेंट व्यवसायी मुकेश ने रेखा की शादी में कन्यादान के रूप में अपनी तरफ से सभी आवश्यक सामान देकर मानवता की मिसाल पेश की। सामाजिक लोगों के सहयोग से वृंदावन की बेटी रेखा की शादी ग्रेटर नोएडा के डेल्टा दो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई।
परिवार के लोग बेटी की शादी कर काफ़ी ख़ुश हैं। परिवार के सदस्यों ने सहयोग करने वाले सामाजिक लोगों का आभार जताया है।