BIG NEWS: ज्वैलर को गोली मारने और लूट के विरोध में बाजार बंद, धरने पर बैठे व्यापारी

BIG NEWS: ज्वैलर को गोली मारने और लूट के विरोध में बाजार बंद, धरने पर बैठे व्यापारी

BIG NEWS: ज्वैलर को गोली मारने और लूट के विरोध में बाजार बंद, धरने पर बैठे व्यापारी

Tricity Today | धरने पर बैठे व्यापारी

नोएडा में आज दोपहर दिनदहाड़े एक ज्वैलर को गोली मार दी गई और बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में डकैती डाली है। जिसके विरोध में नोएडा में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारी और कारोबारी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। 

कारोबारियों का कहना है कि शहर के बाजारों में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। गौरतलब है कि, गुरुवार की दोपहर नोएडा के सेक्टर-12 में पी ब्लॉक की मार्केट में कमल ज्वेलर्स के यहां बदमाशों ने हमला किया कमल ज्वेलर्स के मालिक नरेश पवार को गोली मार दी और उसके बाद डकैती को अंजाम दिया है। इस वारदात से कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गई है। 

मौके पर व्यापारियों-कारोबारियों की भीड़ एकत्र हो गई। इन लोगों ने मार्केट बंद कर दी और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाया और कहा कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जल्दी ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। 

अभी मौके पर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर के धरने पर बैठे हुए हैं और पुलिस उन्हें समझा रही है। गोली लगने से घायल हुए ज्वेलर नरेश पवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.