Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है। हालात पर काबू करने के लिए गौतम बुध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भरसक प्रयास कर रहे हैं। पिछले करीब 10 दिनों से पूरे शहर में जगह-जगह कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए कार्यक्रम जारी किया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 जगहों पर यह शिविर लगाए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति इन कैंप में जाकर अपना टेस्ट करवा सकता है। इसके लिए कोई शुल्क भी अदा नहीं करना पड़ेगा।
गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को नोएडा में 5 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सेक्टर 34 के उदयगिरी अपार्टमेंट, सेक्टर 19 के सामुदायिक भवन और सेक्टर 128, सेक्टर 131 के लिए कैंप का आयोजन बैंकट हॉल क्लब-5 में लगाया जाएगा। सेक्टर 76 में आदित्य सेलिब्रिटी हाउसिंग सोसाइटी में शिविर लगेगा। गिझौड गांव के लिए शिविर का आयोजन प्राइमरी स्कूल में होगा।
सीएमओ ने बताया कि इसी तरह मंगलवार को भी शहर में पांच स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। मंगलवार को सलारपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में कैंप लगाया जाएगा। सेक्टर 77 में प्रतीक विक्टोरिया हाउसिंग सोसायटी में कैंप लगेगा। नंगला चरण दास गांव के प्राइमरी स्कूल और चोटपुर गांव के बारात घर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए कैंप लगाएगा। सेक्टर 52 के शताब्दी विहार अपार्टमेंट में भी मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन कैंप में कोई भी व्यक्ति जाकर अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह की अनुमति या इजाजत की आवश्यकता नहीं होगी। यह टेस्ट रैपिड किट के माध्यम से किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसका दोबारा सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। तब तक उस व्यक्ति को क्वारंटाइन रहना होगा। इन कैंप में टेस्ट करवाने के लिए लोगों को किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है।