Tricity Today | ग्रेनो वेस्ट में मॉल के बाहर से चंद मिनटों में कार चोरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार की रात गौर सिटी के पास गैलेक्सी मॉल के बाहर से चंद मिनटों में कार चोरी हो गई। मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात रिकॉर्ड हुई है। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह चार लोगों ने चंद मिनटों में कार साफ कर दी। कार के दरवाजों के ही लॉक नहीं खोले बल्कि गीयर लॉक भी खोलने में कामयाब रहे। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।
गौर सिटी में सिक्सटीन एवेन्यू के रहने वाले अमित ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब 08:45 बजे गैलेक्सी मॉल पहुंचे। मॉल के बाहर कार खड़ी करके अंदर गए। उन्हें मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीदनी थीं। दवा खरीदकर करीब 25 मिनट बाद बाहर आए तो कार गायब थी। अमित ने पहले आसपास कार तलाश की। नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर देखी गई है। जिसमें चार लोग कार चोरी करके ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी में दिख रहे चोरों को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। इस चोरी को लेकर पीड़ित अमित ने ट्वीट किया है। उस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। लोगों ने लिखा है कि इसमें पुलिस की नहीं आपकी गलती है। महंगी कार खरीद सकते हैं लेकिन 50 रुपये कार पार्किंग के लिए खर्च नहीं कर सकते हैं। मॉल के बाहर खड़ी कार की चोरी के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। हर कार के पीछे पुलिस सुरक्षा करने खड़ी नहीं हो सकती है। लोगों ने अमित को ताकीद किया है कि उन्हें इस कार चोरी के लिए इंश्योरेंस मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इस मामले में अमित की कम और पुलिस की लापरवाही को ज्यादा जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि जहां से अमित की कार चोरी हुई है, वहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद बदमाशों, चोरों और लुटेरों में पुलिस का खौफ नहीं है। दरअसल, पुलिस वाले न तो इलाके में गश्त करते हैं और न ही भीड़ भरे स्थानों पर पुलिस की पीसीआर वैन खड़ी होती हैं।