Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दनकौर कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए गश्त कर रही थी। उसी दौरान पंजाब नैशनल बैंक के नजदीक दनकौर कस्बे के निवासी प्रशांत अग्रवाल और अमित बिना मास्क लगाए घूम रहे थे।
पुलिस का कहना है कि दोनों युवक सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कोरोना की महामारी में बिना मास्क घूमने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन का पालन करें। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। अगर किसी जरूरी काम से आपका घर से बाहर निकलना नितांत आवश्यक है तो मास्क लगाकर ही बाहर जाएं। एक परिवार का एक से अधिक व्यक्ति घर से बाहर नहीं जाए। अगर आप एक से अधिक व्यक्ति किसी काम के लिए साथ जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।
पुलिस का कहना है कि जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर अति संवेदनशील जनपदों में शामिल है। अभी जिले में 50 हॉट स्पॉट हैं, 24 आवासीय क्षेत्र रेड जोन में शामिल हैं। ऐसे में गौतम बुद्ध नगर पुलिस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करवा रही।