ग्रेटर नोएडा: मनोज दुजाना की मौत के मामले में गांव के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा: मनोज दुजाना की मौत के मामले में गांव के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा: मनोज दुजाना की मौत के मामले में गांव के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Tricity Today | मनोज दुजाना के परिजनों ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया File Photo

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर परिजनों की शिकायत पर युवक की हत्या करने के आरोप में 6 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट कर ली गई है। रिपोर्ट के बाद मामले की जांच दादरी पुलिस को सौप दी गयी है। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुजाना गांव के मनोज नागर का 23 जुलाई को शव नहर में मिला था। मनोज नागर के परिजनों का कहना था कि घटना की सुबह वह गांव और रिश्तेदारों के साथ था। 

परिजनों का आरोप है कि जहर देकर हत्या के बाद मनोज दुजान के शव को नहर में डाल गया था। लेकिन इस मामले में पुलिस नहर में डूबने से मनोज की मौत होने का दावा करके अपना पल्ला झाड रही थी। इसलिए गुरूवार को मनोज के परिजनों ने नोएडा में स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया था। उसके बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने ग्रामीणों की पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से मुलाकत कराई थी। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह रिपोट दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। ग्रेटर नोएडा एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि, दुजाना निवासी बॉबी, पम्मी, नीशू समेत 6 के खिलाफ रिपोर्ट कर ली गई है। मामले की जांच दादरी पुलिस को सौप दी है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.