पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के घर रविवार को सीबीआई टीम पहुंची है। सीबीआई ने कोयला घोटाला के मामले में अभिषेक की पत्नी रुचिरा बनर्जी को समन देने उनके घर पहुंची है। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी को सीबीआई टीम ने आज ही पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया है। हालांकि सीबीआई की टीम से कहा गया है कि रुचिरा बनर्जी घर पर नहीं था।
इससे पहले भी कोयला घोटाला मामले में सीबीआई अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर चुकी है। कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी मामले में तलाशी अभियान चलाया गया है। विनय मिश्रा को अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है। सीबीआई सूत्र का कहना है कि कोयला घोटाले से जुड़े कुछ संदिग्ध बैंक ट्रांसैक्शन अभिषेक की पत्नी रुजीरा के एकाउंट में हो सकता है। सीबीआई को इस बात का शक है। इसीलिए अभिषेक की पत्नी रुजीरा से सवाल करना चाहती है।