BREAKING: नोएडा में सीबीआई के छापे, 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

BREAKING: नोएडा में सीबीआई के छापे, 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

BREAKING: नोएडा में सीबीआई के छापे, 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को नोएडा में दो स्थानों पर और दिल्ली में एक स्थान पर छापे मारे हैं। सीबीआई ने एक बैंक धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी खोज के लिए यह छापामारी की हैं।

सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की। जिसमें नई दिल्ली के मेसर्स सिद्धदाता इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस मामले के तहत मेसर्स गोवर्धन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री सिद्धदाता स्टील ट्यूब्स, मेसर्स सुदर्शन ट्यूब्स और कुछ निजी व्यक्तियों सहित अन्य आरोपी बनाए गए हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन आरोपियों ने बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा करके विभिन्न ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया है। इन जाली दस्तावेजों के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 190 करोड़ रुपये (ब्याज को छोड़कर) की धोखाधड़ी की है। कंपनी को जिस प्रयोजन के लिए यह पैसा दिया गया था, उसमें प्रयोग करने की बजाय अन्य उद्देश्य के लिए धोखे से धनराशि डायवर्ट कर दी है। जिसके लिए उसने मंजूरी नहीं ली थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.