ग्रेटर नोएडा : सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा

ग्रेटर नोएडा : सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा

ग्रेटर नोएडा : सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा

Google Image | सोशल डिस्टेसिंग साथ आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मंगलवार को दो पलियों में कंपार्टमेंट परीक्षा हुई। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई और 1:30 बजे खत्म हुई। कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल और रामईश स्कूल में परीक्षा हुई। 

परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। छात्र को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेने जाने की इजाजत नहीं थी। एक कक्ष में उचित दूरी के साथ ही बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।

रामईश पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शिखा सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और कोविड नियमों के साथ ही परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए स्कूल परिसर में पूरे इंतजाम किए गए थे। एक कमरे में उचित दूरी के साथ ही छह बच्चों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 60 से अधिक छात्र-छात्राए परीक्षा देने पहुंचे। 

एस्टर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने बताया कि परिसर में कोविड नियमों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में करीब 103 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। जिसमें 97 परीक्षा देने पहुंचे। 10वीं के छात्रों का एसएसटी और 12वीं की पांच विषय की परीक्षा हुई। सीबीएसई क्लास 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 23, 25, 26 और 28 सितंबर और क्लास 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 25, 26, 28 और 29 सितंबर तक आयोजित होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.