CBSE Result 2020: नोएडा के स्कूलों में कौन रहा अव्वल, किस स्कूल के छात्रों ने किया टॉप

CBSE Result 2020: नोएडा के स्कूलों में कौन रहा अव्वल, किस स्कूल के छात्रों ने किया टॉप

CBSE Result 2020: नोएडा के स्कूलों में कौन रहा अव्वल, किस स्कूल के छात्रों ने किया टॉप

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दोपहर बाद अपना 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए पहले से बोर्ड की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। सोमवार की दोपहर में अचानक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में छात्र, शिक्षक, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन सक्रिय हुए। परीक्षा परिणाम पिछले सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर रहा है। जिससे छात्र, शिक्षक और अभिभावक गदगद हैं।

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 12वीं में नोएडा रीजन के 84.87 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सीबीएसई के नोएडा रीजन में 18 जिले शामिल हैं। पूरे रीजन से 94,333 बच्चे परीक्षा में शरीक हुए थे। परिणाम में छात्राओं का पास प्रतिशत 89.34 रहा है। छात्रों का पास प्रतिशत 82 प्रतिशत है। इस तरह लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल किया है।

लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं

इस 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 57,632 लड़कों और 36,701 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था। इस तरह से परीक्षा में कुल 94,333 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 56,672 लड़के और 36,435 लड़कियां शामिल हुई थीं। इस तरह कुल 93,107 छात्र-छात्राएं पूरे रीजन के 18 जिलों में शामिल हुए थे। सोमवार को जारी परीक्षा परिणाम में 46,473 लड़के और 32,551 लड़कियां पास हो गई हैं।

नोएडा रीजन में शामिल हैं यह 18 जिले

कुल मिलाकर 79024 परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से सफल घोषित किया गया है। यह 18 जिले आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, बुलंदशहर, ऐटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, पीलीभीत, शहाजहांपुर, शामली और मेरठ हैं।

नोएडा के 72 स्कूलों में 100  बच्चे पास हुए हैं

परीक्षा परिणाम को लेकर अगर नोएडा शहर की बात करें तो शहर के बच्चों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। शहर में 72 ऐसे स्कूल हैं, जिनके शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। नोएडा में 89 निजी स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटिड हैं। कुल मिलाकर शहर के 80% से ज्यादा स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। अच्छे परीक्षा परिणाम की वजह से छात्र, अभिभावक, शिक्षक और स्कूल प्रबंधक गदगद हैं।

नोएडा में इन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा

  • एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल
  • विश्व भारती पब्लिक स्कूल
  • बाल भारती पब्लिक स्कूल
  • रेयान इंटरनेशनल स्कूल
  • कोठारी इंटरनेशनल स्कूल
  • कैंब्रिज पब्लिक स्कूल
  • समरविले पब्लिक स्कूल
  • डीएवी पब्लिक स्कूल
  • यदु पब्लिक स्कूल
  • फादर एग्नेल पब्लिक स्कूल

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.