Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
शहर के सेक्टर डेल्टा-2 को 28 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। सेक्टर में कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। अगले 15 दिन में कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा। इससे शहरी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी। आरडब्ल्यूए इस पर करीब 3 लाख रुपये खर्च कर रही है।
डेल्टा-2 सेक्टर में सुरक्षा को लेकर लोगों में आशंका रहती है। इस आशंका को खत्म करने के लिए आरडल्यूए ने पहल शुरू की। आरडब्लयूए ने सेक्टर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का फैसला लिया। इसके लिए एक निजी कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने सीएसआर फंड से सेक्टर में सीसीटीवी के लिए केबल बिछाने की जिम्मेदारी ले ली। आरडब्लयूए के उपाध्यक्ष मनीष भाटी ने बताया कि केबल बिछाने का काम पूरा हो गया है। सेक्टर में अब पोल लगाने का काम चल रहा है। ताकि उसमें कैमरे लगाए जा सकें।
आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में 28 स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर सीसीटीवी लगाए जाने हैं। पोल लगाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम बनाने के लिए गेटर नंबर-1 पर कमरा बन चुका है। इसमें सारा सिस्टम लगाया जाएगा। नागर ने बताया कि अगले 15 दिन में कंट्रोल रूम शुरू जाएगा और सीसीटीवी काम करने शुरू हो जाएंगे। इसमें आरडब्ल्यूए करीब 3 लाख रुपये खर्च करेगी।