Tricity Today | स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हर एक सोसाइटी में आज अलग अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल एसपी सिंह ने झंडारोहण किया है। इस मौके पर सोसाइटी के निवासियों ने सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया है। सोसाइटी के निवासियों ने बालकनी से तिरंगे को सलामी दी है। सोसाइटी के संदीप गुप्ता ने कहा कि जो आजादी हमें धरोहर के रुप में प्राप्त हुई है। हमें उसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए। आजादी के लिए लड़ी गई, लड़ाई, शहीदों का बलिदान और देश की रक्षा करने के लिए युवाओं को जागरुक रहना चाहिए।
सागर गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से व्यक्ति को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है। उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण सभी भारतीयों के लिए आजादी है। आज कल के परिवेश मे कोरोना वर्रीयोर्स के द्वारा लड़ी जा रही लड़ाईं भी सराहनीय हैं। आज के आजादी के पर्व पर हम सभी कोरोना वर्रीयोर्स को नमन करते हुए आशा करत है कि हम सभी देश के लोगों को कोरोना रूपी दानव से भी आजादी मिलेंगी।
स्प्रिंग मीडोज निवासी विकाश कटियार का कहना है कि अंग्रेजों से आजादी पाना भारत के लिये आसान नहीं था। लेकिन कई महान लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे सच कर दिखाया। अपने सुख, आराम और आजादी की चिंता किये बगैर उन्होंने अपने भावी पीढ़ी को एक स्वतंत्र भारत देने के लिये, अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस मौके पर स्प्रिंग मीडोज निवासी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे।