Tricity Today | Greater Noida Authority
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को भारत सरकार की ओर से पांच कारें दी गई हैं। गुरुवार को तीनों विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन आलोक टंडन ने कारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये बिजली से चलने वाली कार हैं और केंद्र सरकार ने प्राधिकरण को किराए पर दी हैं। कारों को चार्ज करने के लिए प्राधिकरण दफ्तर में दो चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य रूप से इन इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने पर यह कारें 100 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इसके अलावा अथॉरिटी दफ्तर में ही एक फास्ट चार्जिंग पैनल भी बनाया गया है। जिससे इन कारों को फास्ट चार्जिंग के माध्यम से केवल 90 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
विकास प्राधिकरा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्त ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर को क्लीन एडं ग्रीन एनर्जी के तहत प्रदूषण में कमी लाने के लिए उद्देश्य से प्राधिकरण ने पहल की है।