ग्रेटर नोएडा में फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण ने मोबाइल नंबर जारी किये

ग्रेटर नोएडा में फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण ने मोबाइल नंबर जारी किये

ग्रेटर नोएडा में फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण ने मोबाइल नंबर जारी किये

Tricity Today | CEO Narendra Bhooshan

कोरोना संकट काल में दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण व उनके टीम द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्र-छात्राओं की लगातार मदद की जा रही है। 

शासन के दिशा निर्देश पर अब तक 81 हजार छात्र. छात्राओं तथा प्रवासी मजदूरों को सकुशल उनके घर भेजा जा चुका है। रविवार को भी सात विशेष ट्रेनें रवाना की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में रह रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था कर उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है। लॉकडाउन में फ ंसा जो भी प्रवासी फोन करता है, उसकी मदद की जा रही है। रविवार को सात विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई। तीन ट्रेन दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर होते हुए देवरिया के लिए रवाना की गई। वहीं दिल्ली से मऊ, दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से बलिया व दिल्ली से प्रयागराज के लिए भी स्पेशल ट्रेनें रवाना की गई। 

प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की टीम में राजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक ,निदेशक भी शामिल हैं। सीईओ ने बताया कि दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फं से प्रवासी मजदूरों और छात्र. छात्राओं के लिए 0120- 2336001 से 07, मोबाइल नंबर-8920827174, 9454400114,7839855711 लाइंस आदि हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.