Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की दरें घटा दी हैं। आईजीएल ने दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। नई दरें शुक्रवार की सुबह से लागू होंगी। इससे वाहन चालकों को बीफ फायदा होगा। साथ आईजीएल की पीएनजी गैस की कीमतों में कमी आएगी।
IGL के प्रवक्ता ने बताया कि, दिल्ली में 3.20 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दर 3.60 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दी गई हैं। शुक्रवार से नई दरें प्रभावी होंगी। जिनमें दिल्ली में नई कीमत 42 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत 47.75 रुपये प्रति किलोग्राम रहेंगी।
मुजफ्फर नगर ने सीएनजी की नई दर 56.65 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। करनाल में 49.85 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। रेवाड़ी और गुरुग्राम में 54.15 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी मिलेगी। इसके अलावा घरेलू गैस पीएनजी की कीमतों में 1.55 रुपये प्रति यूनिट कमी की गई है। अब 28.55 रुपये प्रति यूनिट की दर से पीएनजी मिलेगी।