नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ बाल अधिकार आयोग से शिकायत, आयोग ने डीएम को चिट्ठी भेजकर कहा...

नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ बाल अधिकार आयोग से शिकायत, आयोग ने डीएम को चिट्ठी भेजकर कहा...

नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ बाल अधिकार आयोग से शिकायत, आयोग ने डीएम को चिट्ठी भेजकर कहा...

Google Image | कोठारी इंटरनेशनल स्कूल

कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की है। अभिभावकों ने आयोग को बताया कि स्कूल ने बच्चों की ऑनलाइन क्लास रोक दी हैं। स्कूल से बेदखल करने की धमकी दी जा रही है। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को एक चिट्ठी लिखी है। आयोग ने डीएम से मामले में दखल देने और अभिभावकों से बात करके उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है।

फीस जमा नहीं करने पर ऑनलाइन क्लास बंद करने पर कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावक ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत की थी। अब आयोग ने जिलाधिकारी से अनुराध किया है कि वह पीड़ित अभिभावकों से बातचीत करें। इनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी को यह जानकारी भी दी है कि उनकी ओर से सभी राज्य सरकारों को इस मुद्दे पर पहले ही पत्र भेजे जा चुके हैं।

समाजसेवी और  नोएडा ऑल स्कूल पैरंट्स एसोसिएशन के  जनरल सेक्रेटरी मनोज कटारिया ने बताया कि स्कूल ने फीस जमा नहीं करने पर ऑनलाइन क्लास बंद कर दी थीं। इसलिए  अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत की है। अब आयोग ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे मामले में उचित कार्रवाई करें। डीएम अभिभावकों से बातचीत करें। आयोग की ओर से सभी राज्य सरकारों को ऐसे मामलों को देखने के लिए और उचित कदम उठाने के लिए पत्र भी लिखा गया है।

आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अभिभावक पिछले करीब 3 महीनों से स्कूल फीस को लेकर विरोध जाहिर कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। लिहाजा, स्कूल की फीस में कटौती की जानी चाहिए। दूसरी ओर स्कूल किसी भी तरह की कटौती करने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिभावक लगातार राज्य सरकार से दखल देने की मांग कर रहे हैं। अब इस बीच स्कूलों ने सख्त रुख अपना लिया है। बच्चों से फीस की मांग की जा रही है। अगर अभिभावक फीस जमा नहीं कर रहे हैं तो ऑनलाइन क्लासेज रोक दी जा रही हैं। कुछ स्कूलों ने तो बच्चों के नाम तक काट दिए हैं। 

ऐसे मामलों के चलते ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई स्कूलों पर अभिभावकों ने धरना-प्रदर्शन किए। हालांकि, इस सबके बावजूद अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। अब नोएडा में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल से जुड़े मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दखल दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.