Google Image | कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को गाजियाबाद में पुलिस ने रोक लिया है। उनके नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शामली जा रहा था। दरअसल, शामली से ब्राह्मण परिवारों के पलायन की सूचनाएं आ रही हैं। हालात का जायजा लेने और ब्राह्मण समाज को सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल श्यामली जाना चाहता था।
ब्राह्मणों के “पीड़ित”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 1, 2020
परिवार से मिलने मैं “शामली”
जा रहा हूँ लेकिन GZBD की पुलिस मुझे वहाँ जाने से रोक रही है,ये सरकार की “तानाशाही”
नहीं तो और क्या है,योगी जी कुछ तो “शर्म”
करो आप भी एक “संत”
हो,इतने “निष्ठुर” कैसे हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक आचार्य प्रमोद कृष्णम और कांग्रेस के दूसरे नेताओं को शामली जाने से रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि वह लोग बिना इजाजत शामली नहीं जा सकते हैं। शामली पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वहां इस तरह के प्रतिनिधि मंडल के पहुंचने के कारण अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है। शामली पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से निवेदन करने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इन लोगों को रोका है।
शामली में ब्राह्मण परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने रोका।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 1, 2020
पलायन कर रहे परिवारों से मिलने जा रहा है कांग्रेस डेलिगेशन।
गजब जंगलराज है। अपराध नहीं रोके जाते इस सरकार से लेकिन पीड़ितों से मिलने लोगों को नहीं जाने दिया जाता।
अब शामली जिले से ब्राह्मण समाज के परिवारों के पलायन की सूचनाएं आ रही हैं। वहां ब्राह्मण परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह मुद्दा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भी अपने 2 दिन के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर प्रवास पर उठाया है। उन्होंने शामली में ब्राह्मण परिवारों पर अत्याचार की बात कही। प्रदेश सरकार पर उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है। अब मंगलवार को कांग्रेस के नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शामली जाकर इन ब्राह्मण परिवारों से मुलाकात करना चाहता था। जिसे गाजियाबाद में ही रोक लिया गया है।