Tricity Today | Suhas LY IAS
गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन चिन्हित कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इनकी घोषणा कर दी है। इन आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते हैं, यह जानकारी भी दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन को दो श्रेणी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी में 20 और दूसरी कैटेगरी में 16 आवासीय क्षेत्र शामिल किए गए हैं।
डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर इन कंटेनमेंट जोन की पहचान की है। इसके लिए कई आधार बनाए गए हैं। इसके लिए परस्पर संपर्क, भौगोलिक स्थिति और कई अन्य कारकों को शामिल किया गया है। समय-समय पर इन क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी। जिन आवासीय क्षेत्रों में हालात सामान्य होते जाएंगे, उन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाएगा। फिलहाल, इन्हें दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 20 और दूसरी श्रेणी में 16 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं।