ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कंट्रोल रूम शुरू, इन जगहों की होगी निगरानी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कंट्रोल रूम शुरू, इन जगहों की होगी निगरानी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कंट्रोल रूम शुरू, इन जगहों की होगी निगरानी

Tricity Today | Control room starts in Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मंगलवार कंट्रोल रूम शुरू हो गया। इसको सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, फायर अलार्म कंट्रोल सिस्टम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए तैयार किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा।

कंट्रोल रूम का शुभारम्भ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने किया। कन्ट्रोल रूम से प्राधिकरण कार्यालय के प्रत्येक तल, बेसमेन्ट एवं प्राधिकरण गेट पर स्थापित किये गये कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा सकेगी। 

अब प्राधिकरण मेंं तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ, विभिन्न कार्यों के लिए प्राधिकरण कार्यालय आने वाले आगन्तुकों पर भी नजर रखी जा सकेगी। कन्ट्रोल रूम की रिकार्डिंग एक माह सुरक्षित रहेगी। प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित अग्निशमन व्यवस्थाओं के अन्तर्गत स्थापित किये गये फायर अलार्म का कन्ट्रोल भी इसी कन्ट्रोल रूम से किया जायेगा। इस मौके पर एसीईओ केके गुप्त, जीएम पीके कौशिक, खजान सिंह, संदीप भारता, कपिल कुमार देव, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.