Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। यह आंकडे देश के लिए काफी चिंताजनक हैं। देश में इस समय 1,00,157 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं कुल 3,163 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। जबकि 39,173 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली ें में कोविड-19 के मामलो में काफी उछाल आया हैं। हालांकि लॉकडाउन के कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की छूट देते हुए देश के तमाम प्राधिकारों ने बाजार खोलने, अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बहाल करने और यहां तक कि कुछ राज्यों में नाई की दुकान तथा सैलून आदि खोलने की भी अनुमति दे दी है।
भारत में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है। जो शुरुआत में 21 दिन, यानी 14 अप्रैल तक के लिए लागू था। लेकिन उसे बढ़ाकर पहले तीन मई, फिर 17 मई और अब 31 मई तक कर दिया गया है। हालांकि, लॉकडाउन के चैथे चरण में कई रियायतें दी गई हैं। लेकिन लाॅकडाउन के बावजूद भी भारत में कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं।