चिंताजनक: भारत में कोरोना के मामले 3 लाख के पार पहुंचे, 8 हजार लोगों की मौत

चिंताजनक: भारत में कोरोना के मामले 3 लाख के पार पहुंचे, 8 हजार लोगों की मौत

चिंताजनक: भारत में कोरोना के मामले 3 लाख के पार पहुंचे, 8 हजार लोगों की मौत

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे है। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3 लाख के पार हो चुके हैं। शनिवार को कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 11458 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 386 लोगों की मौत हो गई। अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई।

शनिवार को सुबह तक भारत में कोरोना संक्रमण से 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है। अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 45 हजार 779 है। हालांकि, कोरोना से अब तक 1 लाख 54 हजार 330 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से भारत संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया। पिछले 10 दिनों में 1 लाख कोरोना के नए मामले आए है। इस मामले लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श कर सकते है। 

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को संवाद करेंगे। गुरुवार को भारत ने कोरोना के मामले  ब्रिटेन से ज्यादा हो गए है। वही केन्द्र ने आदेश दिया कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है। निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को फिर से खोला जायेगा। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.