आज नोएडा और ग्रेटर के इन सेक्टरों में मिले हैं कोरोना संक्रमित मरीज

आज नोएडा और ग्रेटर के इन सेक्टरों में मिले हैं कोरोना संक्रमित मरीज

आज नोएडा और ग्रेटर के इन सेक्टरों में मिले हैं कोरोना संक्रमित मरीज

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है। 5 नए मामलों में दो युवक, दो युवतियां और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 34, सेक्टर 50, सेक्टर 15 और सेक्टर 93-ए में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर कुलेसरा में कोरोनावायरस में एक मरीज मिला है।

सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-34 में 45 वर्ष के एक व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। सेक्टर-50 में एक 18 साल की युवती कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई है। जबकि, सेक्टर-15 में एक 18 साल का युवक बीमारी की चपेट में आया है। नोएडा के सेक्टर-93ए में 71 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला पॉजिटिव मिली हैं।

पांचवां मामला ग्रेटर नोएडा से जुड़ा है। जहां बेगमपुर कुलेसरा गांव में एक 50 वर्षीय महिला कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई है। इस तरह मंगलवार को 5 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर 8 मरीजों को स्वस्थ घोषित करके उनके घर भेज दिया गया है।

स्वस्थ होने वालों में से 4 मरीज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। एक मरीज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से और एक मरीज नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर घर लौट गए हैं। दो अन्य मरीज दिल्ली में भर्ती थे, उन्हें भी मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.