Tricity Today | मुफीद मियां
तबलीगी जमातियों को पकड़ना और उनका इलाज करना बड़ी समस्या बन गई है। जमाती मेडिकल स्टाफ और पुलिस से मारपीट कर रहे हैं। मौका लगते ही फरार हो जाते हैं। अब नया मामला बागपत से आया है। खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कोरोना पोजेटिव नेपाली जमाती खिडकी तोड़कर फरार हो गया है। पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। नेपाली की धरपकड़ को पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। पूरे वेस्ट यूपी और हरियाणा में उसकी तलाश चल रही है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से 19 मार्च को बागपत के रटौल गांव की मस्जिद में 17 नेपाली जमाती पहुंचे थे। इनमें से सात जमातियों को बीमार होने पर ब्लड के सैंपल लिए गए थे। एक जमती की पोजेटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस ने बताया कि पूरे वेस्ट यूपी के जिलों और हरियाणा में अलर्ट भेजा गया है।
बागपत के एसपी ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम मुफीद मियां है। पिता का नाम मुन्सन मियां हैं। यह नेपाल के सुरसुरी जिले में भोकरा गांव का रहने वाला है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। जिससे भी मिलेगा, उसे भी संक्रमित कर देगा। लोगों से अपील है कि इसे जहां कहीं भी देखें, तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इन नम्बरों पर दे सकते हैं सूचना
9454400258, 9454401030, 9454417383, 9454401561, 9454402966