नोएडा में 11 साल के बच्चे और मां को कोरोना का संक्रमण, जिले में संख्या 68 हुई

नोएडा में 11 साल के बच्चे और मां को कोरोना का संक्रमण, जिले में संख्या 68 हुई

नोएडा में 11 साल के बच्चे और मां को कोरोना का संक्रमण, जिले में संख्या 68 हुई

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा में एक 11 साल के बच्चे और उसकी मां को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह दोनों शहर के सेक्टर-62 की एक हाउसिंग सोसायटी के निवासी हैं। अब जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 68 हो गई है। सोमवार की शाम वायरल रिसर्च लैबोरेट्री से मिली रिपोर्ट में चार लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है।

नोएडा सेक्टर-62 में स्थित रेल विहार हाउसिंग सोसायटी के एक परिवार के दो सदस्यों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। इनमें एक ग्यारह साल का बच्चा है और दूसरी 34 वर्ष की महिला है। दोनों मां-बेटा के सैंपल 11 अप्रैल को लिए गए थे। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने यह सैंपल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वायरल रिसर्च लैबोरेट्री को भेजे थे। रिसर्च लैबोरेट्री ने जांच करने के बाद रिपोर्ट सोमवार की शाम भेज दी हैं। जिनमें दोनों मां-बेटे को संक्रमित घोषित किया गया है।

तीसरा मरीज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाला एक युवक है। उसको भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग को इस युवक की मेडिकल रिपोर्ट भी मिली है। जिसमें उसे कोरोनावायरस से पॉजिटिव बताया गया है। युवक की उम्र 25 वर्ष है और वह गौर सिटी के 14th एवेन्यू में रहता है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उससे नमूने लिए गए थे। यह नमूने 11 अप्रैल को ही अलीगढ़ वायरल रिसर्च लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए थे। सोमवार की शाम वायरल रिसर्च लैबोरेट्री ने युवक की रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को शारदा यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया है।

आपको बता दें कि अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 68 हो चुकी है। अभी तक 14 लोगों को सही करके उनके घर वापस भेज दिया गया है। हालांकि, इनमें से 2 लोगों को दोबारा कोरोनावायरस से पॉजिटिव आने के बाद वापस अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल और ग्रेटर नोएडा के शारदा मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस के बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.