Tricity Today | Sector Sealed
ग्रेटर नोएडा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज मिले हैं। इनमें 3 मरीज गांवों और 3 शहरी सेक्टरों में रिपोर्ट किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर, लखनावली और घोड़ी बछेड़ा गांव में एक-एक मरीज मिला है। दूसरी ओर सेक्टर बीटा वन, गामा और सेक्टर डेल्टा टू में भी एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है।
रविवार की देर शाम गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने प्रेस बुलेटिन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। सेक्टर गामा में 42 वर्ष का एक व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
शहर के सेक्टर डेल्टा टू में एक 26 साल का युवक संक्रमित हो गया है। उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ग्रेटर नोएडा के 3 गांवों में भी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।
इनमें सूरजपुर में 28 साल की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। लखनावली गांव में 40 साल का एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ गया है। घोड़ी बछेड़ा गांव में 45 साल का एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
अब स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहा है। परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। अब परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सूरजपुर बीटा वन और घोड़ी बछेड़ा गांव में संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। लखनावली गांव और सेक्टर डेल्टा टू में पहली बार कोरोना वायरस ने दस्तक दी है।