Greater Noida West: चेरी काउंटी में कोरोना रैपिड टेस्ट कैंप लगा, 5 लोग संक्रमित मिले

Greater Noida West: चेरी काउंटी में कोरोना रैपिड टेस्ट कैंप लगा, 5 लोग संक्रमित मिले

Greater Noida West: चेरी काउंटी में कोरोना रैपिड टेस्ट कैंप लगा, 5 लोग संक्रमित मिले

Tricity Today | Greater Noida West

नेफोवा की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर आयोजित कियाgangaडॉक्टरों ने 150 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया हैgangaइनमें से पांच निवासियों को संक्रमित पाया गया है

शुक्रवार को चेरी काउंटी सोसाइटी में नेफोवा की पहल पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और बिसरख हेल्थ सेन्टर ने कोरोना की जांच का निशुल्क आयोजन रैपिड टेस्टिंग पद्धति से किया। इस कैंप में 150 रैपिड टैस्ट किये गये हैं। जिसमें से 5 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।

सोसायटी के निवासी सुनील सचदेवा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही टीम नेफोवा ने जिलाधिकारी के साथ हुई मीटिंग में इस प्रकार के कैम्प आयोजित करने का मुद्दा उठाया था। जिसे उन्होंने न ही केवल सहर्ष स्वीकारा अपितु तुरंत उसे कार्यान्वित करने के यथोचित आदेश भी पारित कर दिया था। डीएम सुहास एलवाई और नेफोवा का इस आयोजन के लिए टीम नेफोवा नेफूवा का सोसाइटी के निवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सुनील सचदेवा ने कहा कि इस कैंप के दौरान सोसाइटी के कई निवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनमें मनीष त्रिपाठी ने दिनभर कैम्प में बड़ी ही निष्ठा से समय दिया। उनको भी अनेक धन्यवाद हम लोग ज्ञापित करते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.