BIG NEWS: अब तक यूपी के 13 जिलों में पहुंच चुका कोरोना वायरस, 16 लाख लोगों की जांच हो चुकी

BIG NEWS: अब तक यूपी के 13 जिलों में पहुंच चुका कोरोना वायरस, 16 लाख लोगों की जांच हो चुकी

BIG NEWS: अब तक यूपी के 13 जिलों में पहुंच चुका कोरोना वायरस, 16 लाख लोगों की जांच हो चुकी

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ से हॉस्पिटल में किया दौरा

शनिवार की शाम 7 बजे तक उत्तर प्रदेश सरकार के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जारी सूचना के मुताबिक अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 61 हो गई है। इनमें से 27 अकेले गौतमबुद्ध नगर में हैं। नोएडा के बाद दूसरे नंबर पर आगरा, तीसरे नंबर पर लखनऊ और चौथे नंबर पर गाजियाबाद हैं। अब तक आगरा में 10, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, वाराणसी में 2 और पीलीभीत में दो मरीज सामने आए हैं। 

इनके अलावा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत और मेरठ जिलों में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर 14 मरीजों को अभी तक ठीक किया जा चुका है। इनमें आगरा में 7, गाजियाबाद में 2, गौतमबुद्ध नगर में 4 और लखनऊ में एक मरीज को ठीक करने के बाद उनके घर भेज दिया गया है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने कितने बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है, कुछ आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार की टीम है 50,040 ऐसे लोगों तक पहुंच चुकी हैं, जिन्होंने चीन की यात्रा की है। 49,488 ऐसे लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टर पहुंच चुके हैं, जिन्होंने विदेश यात्राएं की हैं। 8,271 विदेश यात्रा कर चुके लोगों पर नजर रखी जा रही है। इनमें से 959 लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। जबकि, 135 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं।

यूपी सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक 41,217 लोगों को 28 दिनों के क्वॉरेंटाइन पीरियड में रखा गया है। यह लोग हाल-फिलहाल में विदेश यात्रा करके वापस लौटे हैं। 2,284 लोगों के नमूने टेस्ट के लिए अब तक भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2,171 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। 52 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार अभी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अब तक 26,369 विदेश यात्रा करके लौटे लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने वाले 15,47,543 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 2,192 गांव ऐसे हैं, जो नेपाल की सीमा से सटे हैं और वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.