कोरोना वायरस खा गया 5 करोड़ लोगों का रोजगार

कोरोना वायरस खा गया 5 करोड़ लोगों का रोजगार

कोरोना वायरस खा गया 5 करोड़ लोगों का रोजगार

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के कई शहर बन्द हो गए हैं। कई शहरों में एयरपोर्ट भी बंद हैं। सरकार ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कोई खेल आयोजन को रद्द कर दिया है। तमाम कारोबारी और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने पड़े हैं। विदेश से आने वालों लाखों लोगों के वीजा रदद् कर दिए गए हैं। इस सबका असर रोजगार और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पर्यटन उद्योग में कोरोना वायरस के कारण 5 करोड़ लोगों का रोजगार खत्म हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जब से कोरोना वायरस फैल रहा है, तब से 25% हवाई जहाज बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। यह आंकड़े कुछ ही हफ़्तों के हैं। बहुत सी टूर्स एंड ट्रैवल कंपनी लाखों करोड़ों के घाटे में चली गई हैं। जिस वजह से दुनिया में 5 करोड़ लोगों के रोजगार खतरे में हैं।

कोरोना वायरस ने भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था हिला दी है। चीन को 2 महीने में केवल भारत से 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सभी देश एक-दूसरे देशों से आयात-निर्यात पर रोक लगा रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.