Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा की एटीएस पैराडाईसोे सोसायटी में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य टीम पहुंची, लेकिन घबराए चीनी नागरिक ने गेट नहीं खोला। 2 फरवरी को चीनी नागरिक चीन से लौटा था। हड़कंप मचने के गौतमबुद्ध नगर सीएमओ ने बताया कि संदिग्घ बिल्कुल स्वस्थ है और उसे किसी भी टेस्ट की जरूरत नहीं है।
गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि बुधवार रात 1 बजे फोन आया था। संदिग्ध मरीज बिल्कुल ठीक है। सुबह भी लोग उसके घर के बाहर इकठ्ठा हुए, चीनी नागरिक घर से ऑफिस के लिए जा रहा था, तभी सोसायटी के लोगों ने रोक लिया और पुलिस बुलाई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।
बताया जा रहा था कि 2 फरवरी को चीनी नागरिक भारत लौटा था। चीनी नागरिक बिल्कुल स्वस्थ है और उसे किसी भी तरीके के टेस्ट की जरूरत नहीं है। 28 दिन पूरे हो चुके हैं, संदिग्ध का ऑब्जरवेशन और सर्विलांस भी पूरा हो चुका है।