COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर में 102 और गाजियाबाद में 144 नए मामले, देखिए पूरे यूपी की रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर में 102 और गाजियाबाद में 144 नए मामले, देखिए पूरे यूपी की रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर में 102 और गाजियाबाद में 144 नए मामले, देखिए पूरे यूपी की रिपोर्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

शनिवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 102 और गाजियाबाद में 144 नए मामले रिकाॅर्ड किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार  को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6408 हो गई है। इनमें से  5498 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 867 लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिले में अब तक 43 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार को कोरोना के कारण कोई नहीं मौत नहीं हुई है।

वही दूसरी और गाजियाबाद में शनिवार को कोरोना के 144  नए मरीज सामने आए हैं। गाजियबाद जिले के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे के दौरान 188 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है। गाजियाबाद में अभी तक  6451 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। जिनमें से 5358 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। हालांकि गाजियाबाद में महामारी के कारण अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी गाजियाबाद में 867 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। 

अगर पूरे राज्य की बात करें तो यूपी में 4814 नए मामले सामने आए हैं। यूपी के सभी 75 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 3742 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 96231 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण  58 मौत हुई हैं। अभी तक यूपी में  2393 लोगों ने की संक्रमण के कारण जान चली गई हैं। अभी अस्पतालों में 51437 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक 150061 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.