ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक और हाउसिंग सोसायटी में पहुंचा कोरोना वायरस, मीडिया हाउस से ताल्लुक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक और हाउसिंग सोसायटी में पहुंचा कोरोना वायरस, मीडिया हाउस से ताल्लुक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक और हाउसिंग सोसायटी में पहुंचा कोरोना वायरस, मीडिया हाउस से ताल्लुक

Tricity Today | Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार की दोपहर एक और नया मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल भेज दिया है। दूसरी और उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है। यह व्यक्ति नोएडा के एक मीडिया हाउस में कार्यरत हैं। इस मीडिया हाउस के अब तक 29 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन हाउसिंग सोसाइटी में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। यह व्यक्ति नोएडा के एक मीडिया हाउस में कार्यरत है और सुपरटेक इकोविलेज वन के टावर नंबर C2 में रहता है। उनके कार्यालय में संक्रमित लोग मिलने के बाद इन्हें संपर्क के कारण क्वॉरेंटाइन किया गया था। 

इनका भी कोरोनावायरस टेस्ट स्वास्थ्य विभाग ने करवाया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को मिली है। उन्हें पॉजिटिव घोषित किया गया है। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम सुपरटेक इको विलेज पहुंची और उनके परिवार को एंबुलेंस से क्वॉरेंटाइन करने के लिए लेकर गई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की यह पांचवी हाउसिंग सोसायटी है, जिसमें पिछले 3 दिनों के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं। इन सभी लोगों का ताल्लुक नोएडा के मीडिया हाउस से है। इससे पहले ऐस सिटी, निराला एस्टेट, साया जिओन हाउसिंग सोसायटी, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 और पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसाइटी में 3 दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं। इन सभी हाउसिंग सोसाइटीज को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.