Tricity Today | खेरली नहर को जाम मुक्त करने के लिए करप्शन फ्री इंडिया ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दनकौर के खेरली नहर पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर जिलाधिकारी बृजेश नारायण को ज्ञापन सौंपकर जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की ।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खेरली नहर के मोड पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिस कारण दैनिक यात्री कई कई घंटे जाम में फसे रहते हैं । खेरली नहर पर पुराना पुल बंद होने के कारण यह जाम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से खेरली नहर पर नया पुल बनवाने या पुराने पुल को खोलकर यातायात को चलाये जाने की मांग की जिससे जाम की स्थिति पैदा ना हो सके।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय से पत्र के माध्यम से कहा है कि जब तक नए पुल का निर्माण नहीं होता तब तक यातायात पुलिस रास्ते को सुचारू रूप से चलाने का कार्य करें।
संगठन के प्रदेश संरक्षक जीत सिंह बैसोया ने बताया कि खेरली नहर पर आए दिन क्षेत्र के लोगों को एवं स्कूली बच्चों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते का प्रयोग लोग सिकंदराबाद, बुलंदशहर, गुलावठी, झाझर, ककोड व अलीगढ़ आदि शहरों से लोग ग्रेटर नोएडा या दिल्ली जाने को करते है।
जीत सिंह बैसोया ने बताया कि कई बार तो एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है जिस कारण मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है । उन्होंने बताया कि पुराने पुल को चलाकर या नए पुल का निर्माण कर जाम से मुक्ति दिलाई जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान संस्थापक सदस्य आलोक नागर, जीत सिंह बैसोया, बलराज हूंण, अरुण नागर, राकेश नागर, उमेश राजपूत, वकील कपासिया, हरेन्द्र कसाना, प्रेम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।