नोएडा में बनी देश की पहली कोरोना संघर्ष समिति, ये हैं पदाधिकारी और यह काम करेगी समिति

नोएडा में बनी देश की पहली कोरोना संघर्ष समिति, ये हैं पदाधिकारी और यह काम करेगी समिति

नोएडा में बनी देश की पहली कोरोना संघर्ष समिति, ये हैं पदाधिकारी और यह काम करेगी समिति

Tricity Today | कोरोना संघर्ष समिति

देश में पहली कोरोना संघर्ष समिति का गठन नोएडा में किया गया है। सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एसएस राणा, सांसद डॉ महेश शर्मा के प्रतिनिधि और सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर-19 के महासचिव संजय बाली के नेतृत्व में मंगलवार को नोएडा में प्रथम कोरोना संघर्ष समिति सेक्टर-19 का गठन किया गया है। एसएस राणा ने बताया कि संघर्ष समिति लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए कार्य करेगी। सेक्टर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप चलाने में सरकारी तंत्र का सहयोग करेगी।

सुशील भारद्वाज, अल्पेश गर्ग, राम कुमार शर्मा, अनिल खंडेलवाल, कृष्णा शर्मा, शारदा सिंघल, लक्ष्मी नारायण, वरुण कुमार समिति के सदस्य हैं। एसएस राणा ने कहा, सभी सेक्टर के सम्मानित निवासियों से निवेदन है कि आप सभी अपने घर पर रहें। लॉकडाउन (हॉट स्पॉट) का पालन सुनिशचित करें। जो भी लोग फालतू बाहर घूमते हुए पाए गए, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जरूरत का सारा सामान सेक्टर के अंदर ही मिलेगा, अतः आप लोग परेशान नहीं हों।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.