COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर में 77 और गाजियाबाद में 94 नए मामले, देखिये यूपी का हाल

COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर में 77 और गाजियाबाद में 94 नए मामले, देखिये यूपी का हाल

COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर में 77 और गाजियाबाद में 94 नए मामले, देखिये यूपी का हाल

Google Image | COVID-19 BREAKING

रविवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 77 और गाजियाबाद में 94 नए मामले रिकाॅर्ड किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रविवार को कोरोना के 77 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5945 हो गई है। इनमें से 4973 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 929 लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिले में अब तक 43 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।

वही दूसरी और गाजियाबाद में रविवार को कोरोना के 94 नए मरीज सामने आए हैं। गाजियबाद जिले के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे के दौरान 94 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है। गाजियाबाद में अभी तक 5853 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। जिनमें से 4754 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। हालांकि गाजियाबाद में महामारी के कारण अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी गाजियाबाद में 1035 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। 

अगर पूरे राज्य की बात करें तो यूपी में 4687 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में 684, कानपुर नगर में 329, गौरखपुर में 214, प्रयागराज में 180, वाराणसी में 300 मामले आए है। यूपी के सभी 75 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 2817 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 72650 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण 63 मौत हुई हैं। अभी तक यूपी में 2069 लोगों ने की संक्रमण के कारण जान चली गई हैं। अभी अस्पतालों में 47890 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक 122609 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.