COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर 55 नए मामले, टोटल संख्या पहुंची 6554, देखिए पूरी रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर 55 नए मामले, टोटल संख्या पहुंची 6554, देखिए पूरी रिपोर्ट

COVID-19 BREAKING: गौतम बुद्ध नगर 55 नए मामले, टोटल संख्या पहुंची 6554, देखिए पूरी रिपोर्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6554 हो गई है।

उन्होंने बताया कि 5691 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 810 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। संक्रमण से जिले में 43 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में जिले के कोविड अस्पतालों से 121 लोगों को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया है। 

उत्तर प्रदेश में टोटल संख्या 158216 पहुंची
दूसरी ओर अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 69 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण के 4186 नए मामले सामने आए है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2515 हो गई है। उत्तर प्रदेश में टोटल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 158216 पहुंची गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4186 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 50893 है। अब तक 104808 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि कुल संक्रमित लोगों की संख्या के सापेक्ष मृतक दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गयी है और पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.