BREAKING : नोएडा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 170 नए मामले आए

BREAKING : नोएडा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 170 नए मामले आए

BREAKING : नोएडा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 170 नए मामले आए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हुई है। दूसरी ओर संक्रमण के 170 ताजा मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से जनपद में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19,838 हो गई है।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 72 लोगों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 संक्रमण के 170 ताजा मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल तादाद बढ़ कर 19,838 हो गई।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर 103 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं जबकि जिले के विभिन्न अस्पतालों में 1,225 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 18,531 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक 4,37,866 लोगों की जांच की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में 21 और लोगों की मौत, 2278 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा 2278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 21 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, इस दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मेरठ में तीन, आगरा में दो तथा कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, झांसी, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, हरदोई, मथुरा, गाजीपुर, सोनभद्र, पीलीभीत, कौशांबी तथा बागपत में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2278 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 315 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 214, मेरठ में 160 और गाजियाबाद में 145 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई। प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,05,426 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,75,175 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 94 से ज्यादा हो चुका है। वही पॉजिटिविटी रेट करीब 1.3% है। कुमार ने बताया कि राज्य में इस वक्त 22,949 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमण की मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है जो चिंता का विषय है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में सर्विलांस, सेंपलिंग और टेस्टिंग पर काफी ध्यान देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह संतोषजनक है कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश अब भी ग्रीन कैटेगरी में है। हमारी कुल पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से कम है। कई राज्यों में यह 17-18% तक है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.