नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा और रोड जाम

नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा और रोड जाम

नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा और रोड जाम

Tricity Today | नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा और रोड जाम

नोएडा में सोमवार की सुबह लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के सामने रेड लाइट पर एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने रोड पर ट्रैफिक जाम और हंगामा किया।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बताया कि मोनू पुत्र राम सागर निवासी हरदोई का एक्सीडेंट एक अज्ञात वाहन से हो गया था। जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दिल्ली हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गई। जिसके संबंध में परिजनों ने मुकदमा पंजीकृत कराया है सोमवार की सुबह करीब 7 बजे परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की रेड लाइट पर जाम लगाया। इन लोगों ने कुछ मांग हैं। 

लोगों ने रेड लाइट पर दोनों तरफ ब्रेकर बनाने की मांग की है। रेड लाइट पर कैमरे लगे होने चाहिए। रेड लाइट पर बैरियर की व्यवस्था होनी चाहिए। रेड लाइट पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए। पुलिस ने लोगों को समझावा और कुछ समय पश्चात जाम खुलवा दिया गया। अब यातायात सुचारु रुप से चल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.