नोएडा: साइबर ठगों ने दो लोगों से 34 हजार रुपए ठगे

नोएडा: साइबर ठगों ने दो लोगों से 34 हजार रुपए ठगे

नोएडा: साइबर ठगों ने दो लोगों से 34 हजार रुपए ठगे

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

साइबर ठगों ने दो लोगों से अलग-अलग तरह से ठगी करते हुए 34 हजार रुपए ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीडि़तों ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सेक्टर-61 निवासी शेखर बंसल ने अपने घर के कुछ सामान को बेचने के लिए ओएलएक्स ऐप पर डाले थे। जिसके बाद उनके पास एक युवक ने फोन किया और सामान खरीदने की बात कही। 24 हजार रुपए में सामान लेने के लिए वह तैयार हो गया। 

आरोपी ने उनसे कहा कि वह 12 हजार रुपए एडवांस भेज रहा है, बाकी सामान लेने पर दे देगा। इसके बाद आरोपी ने उन्हें एक स्कैन कोड भेजा। उन्होंने जब स्कैन किया तो पीडि़त के खाते से 12 हजार रुपए कट गए। इस पर आरोपी ने पैसे वापस भेजने के नाम पर फिर से स्कैन कोड भेजा और दोबारा भी पीडि़त के खाते से 12 हजार रुपए कट गए। इस तरह ठग ने उनसे 24 हजार रुपए की ठगी कर ली। इसके अलावा सेक्टर-61 निवासी सिद्धिनाथ शुक्ला के खाते से ठगो ने धोखाधड़ी करते हुए 10 हजार रुपए की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर ली। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.