Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
अब गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों व हाउसिंग सोसाइटीज तक सीमित नहीं रह गया है। जिले के छोटे कस्बों और गांवों तक पांव पसार रहा है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि गुरुवार को दादरी और जेवर कस्बों के एक-एक निवासी संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर कोशिश कर रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग के राडार पर सघन बस्तियां हैं। इस बात की तस्दीक स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे विशेष शिविर भी कर रहे हैं। नोएडा में उन इलाकों में ये शिविर लग रहे हैं, जहां सघन बस्ती हैं। वहीं, दादरी, जेवर, दनकौर और बिलासपुर कस्बों में भी कोरोना के केस बढ़े हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यहां के बाजारों को बंद कराया है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार नये-नये तरीके अपना रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने उन इलाकों को अपनी प्राथमिकता में लिया है, जहां पर कोरोना के केस अधिक मिले हैं। ये सब सघन बस्ती वाले क्षेत्र हैं। इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष कैंप लगाना शुरू कर दिया है। शिविर के जरिये लोगों की स्क्रीनिंग कर संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। ये स्वास्थ्य शिविर इस बात की तस्दीक करते हैं कि स्वास्थ्य विभाग सघन बस्ती वाले इलाकों को अपनी प्राथमिकता में ले लिया है। आशंका है कि यहां पर कोरोना के मरीज हो सकते हैं।
एक दिन में होती है 600 से अधिक की स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग नोएडा में हरौला, निठारी, मामूरा, सरफाबाद, सेक्टर-8, 9 और 10 में विशेष कैंप लगा रहा है। यहां पर रोजाना लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सर्दी, जुखाम और बुखार वाले मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक 16 जून को लगाए गए शिविर में 652 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 14 में संदिग्ध लक्षण मिले हैं। जबकि 18 जून को लगे शिविर में 679 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 13 लोगों में लक्षण मिले हैं।
जिले के कई कस्बों में बढ़ रहे हैं केस
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कई इलाकों में कोरोना के केस अधिक मिले हैं। इसमें दादरी, दनकौर, बिलासुपर, जेवर आदि शामिल हैं। दनकौर में तीन दिनों में 5 केस मिले हैं। जेवर में दर्जनभर से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कस्बे में कोरोना से मौत भी हुई हैं। दादरी में करीब आधा दर्जन केस प्रकाश में आ चुके हैं। बिलासपुर में भी कोरोना के 6 केस मिलने से प्रशासन सकते में है। इन इलाकों में भी प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
संक्रमण रोकने के लिए बाजार बंद किए गए
कस्बों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बाजार बंद कर दिए गए हैं। जेवर, दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा के बाजार को बंद करा दिया गया है। तीन दिनों से यह सारे बाजार बंद हैं। इन इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। पिछले दिनों दनकौर में तो प्रशासन ने बुजुर्गों के सैंपल करवाए थे। ताकि उनकी जांच करवाई जा सके।
दादरी और जेवर में दो मरीजों की मौत हो चुकी है
सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि एक और नोएडा, ग्रेटर नोएडा से आगे बढ़कर कोरोना वायरस अब जिले के छोटे कस्बों में पांव पसार रहा है। दूसरी ओर इन कस्बों में संक्रमित मरीजों की मौत भी होने लगी हैं। गुरुवार को जेवर के 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। जबकि दादरी में एक 57 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। अभी इन दोनों कस्बों के करीब 15 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।