दादरी में कोरोना का खतरा गहराया, संक्रमण के लक्षणों वाला युवक मिला, ले गई पुलिस

दादरी में कोरोना का खतरा गहराया, संक्रमण के लक्षणों वाला युवक मिला, ले गई पुलिस

दादरी में कोरोना का खतरा गहराया, संक्रमण के लक्षणों वाला युवक मिला, ले गई पुलिस

Tricity Today | Danger of coronavirus deepened in Dadri, a youth with symptoms of infection found, police taken

दादरी कोतवाली के बराबर में काठमंडी में एक युवक को पुलिस और  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसोलेशन के लिए भर्ती कराया है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि युवक निजामुद्दीन की जमात में वापस लौटा है और उसमें कोरोना होने की संभावना है। जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुरूवार को पुलिस को सूचना दी गई थी कि काठमंडी में रहने वाले एक युवक में कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। युवक कुछ दिन पूर्व निजामुद्दीन जमात से वापस आया है। जिसके बाद स्वास्थ और पुलिस विभाग की टीम जांच के लिए युवक के घर पहुंच गई।

कस्बे के सरकारी अस्पताल के स्वास्थ निरीक्षक डॉ अमित चौधरी ने बताया कि युवक का बुखार की माप की गई थी तो उसे तेज बुखार था। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से बुखार था। तीन दिन से सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। उसके खून का नमूना लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। जबकि, युवक को आईसोलेशन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि, युवक के परिजन किसी भी जमात में जाने से इंकार कर रहे हैं।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.