Greater Noida: कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दनकौर का बाजार हुआ सील

Greater Noida: कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दनकौर का बाजार हुआ सील

Greater Noida: कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दनकौर का बाजार हुआ सील

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके चलते बुधवार को नगर पंचायत और दनकौर पुलिस ने बाजार को बंद कराकर सील कर दिया है। जिला प्रशासन के अग्रिम आदेश तक बाजार को बंद रखा जाएगा। नगर पंचायत बाजार में सैनिटाइजेशन ड्राइव और कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है।

कई दिन पहले दनकौर निवासी एक हार्डवेयर व्यापारी की तबीयत खराब हो गई थी। जिनको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसके चलते उनका इलाज चल रहा है। जबकि उनके परिवार के लोग होम क्वारंटीन में हैं। जिसको देखते हुए बुधवार दोपहर नायब तहसीलदार आरती यादव और दनकौर नगर पंचायत के अधिकारियों ने बाजार को पुलिस की मदद से बंद करा दिया। जिसके बाद नगर पंचायत की टीम द्वारा बांस बल्ली लगाकर बाजार के मुख्य मार्गों को रोक दिया गया है। 

नायब तहसीलदार आरती सिंह ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के घर से 250 मीटर के दायरे के सभी बाजार और मोहल्ले 14 दिन के लिए सील रहेंगे। यदि कोई दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति कस्बे में नहीं मिला तो 3 दिन के बाद कुछ इलाकों में छूट दी जा सकती है। आरती यादव ने सभी व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि जब तक जिला प्रशासन आगे कोई फैसला ले, तब तक सीलिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.