ग्रेटर नोएडा जेल में बन्दी की मौत, साथी बंदी पर गैर इरादातन हत्या का केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा जेल में बन्दी की मौत, साथी बंदी पर गैर इरादातन हत्या का केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा जेल में बन्दी की मौत, साथी बंदी पर गैर इरादातन हत्या का केस दर्ज

Tricity Today | गौतम बुद्ध नगर जेल

ग्रेटर नोएडा ज़िला जेल में दो बंदियों के बीच हुई मारपीट में एक बंदी के मौत हो गई। इस मामले में आरोपी बंदी के ख़िलाफ़ इकोटेक एक कोतवाली में ग़ैर इरादातन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीएम रिपोर्ट के मुताबिक़ बंदी की मौत शरीर में इंफ़ेक्शन फैलने से हुई है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जेल में कुछ दिन पहले दो बंदियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बन्द एक बंदी आरिफ़ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में गुरुवार को जेलर सत्यप्रकाश ने इकोटेक एक कोतवाली में तहरीर दी थी।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी बंदी अलाउद्दीन के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादातन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। आरिफ़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक़ मौत का कारण शरीर में इन्फ़ेक्शन आया है। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में पुलिस के अलावा मजिस्ट्रियल इंक्वायरी भी होगी। जुडिशल इंक्वायरी का भी आदेश दिया गया है। मजिस्ट्रियल इंक्वायरी का आदेश गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिया है। दूसरी ओर जुडिशल इंक्वायरी का आदेश जिला न्यायाधीश की ओर से दिया गया है। यह तीनों जहां साथ-साथ चलेंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.