ग्रेटर नोएडा : 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई

ग्रेटर नोएडा : 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई

ग्रेटर नोएडा : 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई

Google Image | पीड़ित का घर

ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक युवक की मौत 11,000 वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से हो गई है। इस घटना के बाद युवक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दादरी कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि 7-8 नवंबर की रात्रि को दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित माधव विहार में 26 साल का राहुल पुत्र ब्रजकिशोर अपने घर की छत पर था। उसी दौरान छत के ऊपर से 11,000 वोल्टेज की लाइन की चपेट में आकर राहुल की मौत हो गई है। 

 मृतक के परिवार का आरोप है कि घर के ऊपर से जाने वाली 11,000 वोल्टेज लाइन की शिकायत काफी बार बिजली विभाग से की थी। लेकिन काफी बार शिकायत देने के बावजूद भी बिजली विभाग ने लाइन नहीं हटाई। उनकी लापरवाही का भुगतान उनके बेटे और परिवार को करना पड़ा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.